बड़ा ही बेवफ़ा
तोहफ़ा दिया था तुमने,
बटन दबाते ही ; कुछ
आवाज़ें 1 करता था ।
गुज़रते वक़्त के साथ 
चुप सा हो गया है ।
अब ,बड़ी अक़ीदत से 
बटन दबाता हूँ
पर , वो मीठे से बोल 
नहीं बजते , जैसे
तुम्हारे खामोस लबों से
कोई गहरा रिश्ता हो इसका ।।
इस खिलोने की बेवफ़ाई को तो 
दूर करना आता है मुझे 
पर, तुम्हारे लबों पे वो मीठे बोल 
फिर से लाने की , 
कोई   बैटरी नज़र नहीं आती ?
                                 दीप
1 .   आवाज़ें = Te Amo - Te Amo ( I love You in Spanish)
दीपक कुमार जोशी
 
 
No comments:
Post a Comment