Sunday, 13 November 2016

मिट्टी का पता

जब फुलवारी में
कुछ फूल खिले,
मित्र ने कहा
कितने सुंदर पुष्प हैं।
मगर, मिट्टी कहाँ से लाये ?

मै मुस्कराया और कहा
वाकई , कितने आबाद हैं ये शहर
गुमनाम ज़िन्दगी जीने के लिये।
यहाँ मिट्टी का पुतला,
मिट्टी का पता पूछ्ता है।

 दीपक कुमार जोशी

कॉपीराइट@deeps2016

No comments:

Post a Comment

Deeps Venteruption

The Parable of an Elephant : Who is Responsible for a Disaster?

               In the context of the recent Dharali, Uttarkashi disaster , a renewed debate has begun over the causes and responsibility for...