Sunday, 19 February 2017

दो गज जमीं

आसमां को छूते,
जमीं पर फैलते,
इस शहर में कोई
आशियां नज़र नही आता ।।

पल पल दौड़ते
भागते शहर में ,
तन्हाई के सिवा कुछ
नज़र नही आता ।।

बहुत ख़ुसनसीब था जफ़र ,
मिली दो गज जमी जिसको ।

अब जमी तो दूर ,
मिट्टी का कण
नज़र नही आता ।।

कितने आबाद है
ये शहर
गुमनाम ज़िन्दगी जीने के लिए ।।

दीपक कुमार जोशी
कॉपीराइट @दीप्स102

1 comment:

Deeps Venteruption

The Parable of an Elephant : Who is Responsible for a Disaster?

               In the context of the recent Dharali, Uttarkashi disaster , a renewed debate has begun over the causes and responsibility for...