Monday, 19 July 2021

Light Pollution : An Apocalypse

       मेरे ऑफिस में जाने के लिये दो रास्ते हैं,एक मुख्य प्रवेश औऱ दूसरा प्रवेश सर्वाधिक प्रयोग में आता है क्योंकि यह पार्किंग  तक पहुंचने का आसान रस्ता है | कल वहा सीढ़ियों के पास बड़ी सी हेलोजन लाइट लगा दी गयी हैं, ताकि रात को अँधेरे में कोई हादसा ना हो  आज सुबह जब मैंने देखा तो चारों तरफ बहुत सारे कीट पतंग मरे हुऐ थे, शायद इनकी गढ़ना हज़ारो के पार हो |

 जैव विविधता के लिहाज से ऐसी key stone species पर बढ़ता खतरा, हमारे लिये हादसा तो साबित नहीं होगी, किंतु आने वाली पीढ़ियों के लिये जरूर हादसे का सबब बनेगी |

मुझे लगता हैं, आने वाले दशक मे Light pollution एक  बड़ी त्रासदि ना बन जाये  हालांकि इसकी चपेट मे मानव के साथ संपूर्ण जैव मण्डल हैं | अनेक species का navigation error, Light attracted death तो हैं ही, हम लोग भी Sleep deprivation, anxiety, depression से जूझ रहे हैं l आँखों मे light पड़ने से नींद मे REM sleep (Rapid eye movement ) ज्यादा होती हैं औऱ गहन निद्रा( Deep Sleep) सीमित हो जाती हैं |


# Light pollution



Deeps

No comments:

Post a Comment

Deeps Venteruption

The Parable of an Elephant : Who is Responsible for a Disaster?

               In the context of the recent Dharali, Uttarkashi disaster , a renewed debate has begun over the causes and responsibility for...