Monday 25 June 2018

दरार 

गाँव  की  बड़ी सी  
वीरान    हवेली में, 
अब कोई नहीं रहता।
बच्चे  अक्सर खेलते 
रहते हैं वहाँ  , कभी नाम 
अपना लिख आते हैं 
शीशों में जमी धूल पर ।

आज इक तूफ़ां में वहां ,
 हँसते-मुस्कराते परिवार का
फोटो फ्रेम ,जमी पर गिर पड़ा ।
शीशा हैंं पास-पास 1 
बिखर गया है दूर- दूर 
इस कदर , मानो टूटे रिशते हो ।

बहुत देर से आया है
तूफ़ां शायद ,
एक अरसा गुजर गया
रिश्तों में पड़ी दरारों को ।

काश एक नया फ्रेम
लगा दे कोई ,
रिस्तो में पड़ी दरारों पर भी ।।


© दीपक कुमार जोशी 
deeps2200.blogspot.in

1 पास - पास :- चूर - चूर हो जाना ( Disintegrate)

No comments:

Post a Comment

Deeps Venteruption

What is Hinduism? : its time to Kill the God

 छुट्टी का दिन था, तो  सुबह चाय के साथ Lax Fridman का पॉडकास्ट सुन रहा था, जिसमें Roger Penrose ने consciousness औऱ AI के कुछ पहलुओं पर बात ...