Sunday, 19 June 2016

      माय  डूड  भारत (My Dude Bharat)


अरे! भारत .... सुन तो सही .....।।।।
हक़  तुझे भी है, फेसबुक में आने का ;
स्टेटस अपडेट करने का ,

आ देख ! तो सही , तेरे लिए ;
तेरी भूख ; तेरी गरीबी ;
तेरे आँसुओ के लिए ,
हजारों कमेंट ,
लाखों लाइक आ रहे हैं।

तू भूख़ से ,प्यास से ,
आसमां की छत के नीचे न हो निराश,
मत रो , मत बिलख ।

आ जरा देख ! तेरे लिए
कितने  कमेंट ,
कितने लाइक आये हैं।
तेरी भूख़ मिट जायेगी,
तेरे दु:ख दूर हो जायेंगे।

तू चाहे तो तेरे आँसू भी 
पोछ लेंगे हम .........।
बस अपनी एक ऑसम सी
पिक टैग कर दे ।
फिर देख इतने लाइक आयेंगे,
खुसी से तेरे आंसू निकल पड़ेंगे डूड।


हक़ तो तुझे भी है, फेसबुक में आने का ;
स्टेटस अपडेट करने का ,

तेरे लिए मै भी कुछ शेयर कर रहा हूँ ।
कमेंट , लाइक के लिए नहीं ।
बस तेर लिए भारत .....
फॉर माय डूड ......

न दे मौला ! इतनी बरकत,
कहीं सोने की छत हो ;
कहीं सोने को छत न हो।


                                      दीपक कुमार जोशी 'दीप्स'

कॉपीराइट @2016 दीप्स

No comments:

Post a Comment

Deeps Venteruption

The Parable of an Elephant : Who is Responsible for a Disaster?

               In the context of the recent Dharali, Uttarkashi disaster , a renewed debate has begun over the causes and responsibility for...